प्रयागराज: जिले के नैनी के महेवा पश्चिम पट्टी गांव में 15 फरवरी को घरेलू विवाद में ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. स्वरुपरानी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को विवाहिता ने दम तोड़ दिया. इससे नाराज परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर नैनी पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी व प्रॉपर्टी मृतका के बच्चों के नाम करने की मांग पर फव्वारा चौराहा रीवा रोड पर चक्काजाम कर दिया. सूचना पर एसपी यमुनापार, एसडीएम करछना समेंत कई थानों की फोर्स पहुंची और लगभग तीन घंटे के बाद चक्काजाम खत्म कराया.
बता दें कि घूरपुर थाना क्षेत्र के भीटा गांव के सुभाष भारतीया ने 14 वर्ष पहले बेटी सुमन (35वर्ष) की शादी मड़ौका महेवा पश्चिम पट्टी गांव में राजेश भारतीया पुत्र शंभू भारतीया से की थी. परिवार में अनबन की वजह से राजेश पत्नी सुमन और तीन बच्चों के साथ अलग रहने लगा था. शंभू 15 फरवरी को राजेश के घर पर पहुंचा था. शंभू ने बहू सुमन पर कुल्हाड़ी से कई बार हमला कर दिया. हमले से घायल बहू को स्वरुपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा था. जहां मंगलवार भोर में उसने दम तोड़ दिया. मायके वालों ने शव रखकर रीवा रोड पर चक्काजाम कर दिया. विवाहिता के परिजनों ने लगभग तीन घंटे तक चक्काजाम किया. एसपी यमुनापार व एसडीएम करछना विनोद पांडेय ने गिरफ्तारी और अन्य न्यायसंगत मांगें जल्द पूरी करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.