प्रयागराज में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है. जिले में बेखौफ बदमाश सरेआम घूम रहे हैं और पुलिस द्वारा उठाये जा रहे कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को खुल्दाबाद थानाक्षेत्र में रविवार देर शाम एक युवक को ओरटेक कर बदमाशों ने गोली मार दी. गोली उसके पैरों में लगी और वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा. गोली मारने वाले युवक भी बाइक पर सवार थे और काफी देर से उसका पीछा कर रहे थे. फिलहाल युवक को स्वरूपरानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. खून अधिक निकल जाने के कारण उसकी हालत खराब बताई जा रही है.
सैयद अली जैसे ही गुड़िया का तालाब के पास पहुंचा युवकों ने उसे ओवरटेक कर गोली मार दी. गोली सैयद के पैरों में लगी और वह बाइक समेत वहीं सड़क पर गिर पड़ा. वह चीखने-चिल्लाने लगा। सरेराह घटी इस घटना से आसपास अफरातफरी मच गई. लोगों ने उसे उठाकर सड़क किनारे किया. पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया है. फिलहाल सैयद ने किसी दुश्मनी के बारे में नहीं बताया है। ना ही वह हमलावरों के बारे में कुछ जानता है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.