मेजा थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहे पर शनिवार को जिला पंचायत सदस्य पद के दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई और जमकर ईंट-पत्थर चले. वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई. सड़क पर मारपीट से लोगों में अफरातफरी मच गई. डेलौहा गांव निवासी देशराज सिंह व दरी गांव निवासी रामबाबू यादव वार्ड संख्या 68 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी हैं. शनिवार की शाम देशराज सिंह के समर्थक शहर में नामांकन के बाद लौटे और हनुमान चौराहे पर नाश्ता करने लगे. इसी दौरान रामबाबू यादव के समर्थक भी हनुमान चौराहे पर पहुंचे. दोनों तरफ के समर्थक अपने-अपने नेता का नाम लेकर जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. तभी रामबाबू यादव के समर्थक देशराज सिंह वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इसके बाद गाली गलौज के साथ ही मारपीट और पत्थरबाजी शुरू हो गई. इससे आधा दर्जन चार पहिया वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए. इसमें पौसिया चौहान निवासी हिमांशु सिंह, शैलेंद्र सिंह, पवन चौरसिया, लाला खान को गंभीर चोट आई. देशराज ने अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया.
रामबाबू यादव की तरफ से लगभग दो सौ लोगों ने मेजा कोतवाली का घेराव कर दिया. इंस्पेक्टर ने लोगों को समझाना चाहा, लेकिन वह पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी करने लगे. घेराव करने वाले मेजा पुलिस के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए. यह देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, तब भीड़ भागी. इंस्पेक्टर मेजा अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कोतवाली लाया गया है. मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है. माहौल बिगाडऩे वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.