समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्यामा चरण गुप्ता की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद उनका दिल्ली के एक निजी अस्तपाल में निधन हो गया है.भाजपा के पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्त 31 मार्च कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्त को प्रयागराज में स्वरूपरानी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार नहीं होने पर दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार शाम को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया था लेकिन देररात को उनका निधन हो गया.