प्रयागराज में अवैध शराब को लेकर लापरवाही दिखाने और माफिया से मिलीभगत के आरोप में तीन दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों के निलंबित कर दिया गया हैं. चारों पुलिसकर्मी नवाबगंज थाने में तैनात थे. रविवार की रात एसएसपी ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया था. बता दें नवाबगंज थाना क्षेत्र में शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों ने दारोगा दीपक कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल श्रीनिवास यादव को एक स्थान पर छापेमारी करने के लिए भेजा था, मगर दोनों बताई गई जगह की बजाय दूसरे स्थान पर चले गए थे. साथ ही अवैध शराब को लेकर सही तरीके से काम नहीं किया था. मामले में लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि नवाबगंज थाने में ही तैनात रहे दारोगा विवेक कुमार राय व अमित कुमार की शराब माफिया हबीब से मिलीभगत थी. दोनों पुलिसकर्मी हबीब और उसके कारनामों को अच्छी तरीके से जानते थे, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण प्रदान करते थे. एसएसपी का कहना है कि हबीब के मुकदमे में भी दारोगा को अभियुक्त बनाया जाएगा और उसके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा.