प्रयागराज: दोस्तों ने ही मिलकर किया था दोस्त का कत्ल, तीन गिरफ्तार
आभूषण कारोबारी के बेटे शिवम सोनी का अपहरण कर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में खीरी थाने की पुलिस ने कोरांव के आनंद कुशवाहा, अंकुर सिंह व हंडिया निवासी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि आनंद का भाई अभिषेक, मेजा का सुधीर कुशवाहा, कोरांव का अजय सिंह पटेल व दीपक पांडेय अभी फरार है. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. सभी आरोपित छात्र शिवम सोनी के साथी हैं, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों को बुधवार शाम पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने पेश किया गया. एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि लालतारा सिधौली गांव निवासी शिवम को रविवार शाम आनंद कुशवाहा और उसका भाई अभिषेक बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए. जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा कायम किया. छानबीन शुरू हुई तो कुछ सुराग मिल गए. फिर टीम ने आनंद के घर छापेमारी की तो पता चला कि हत्या करने के बाद शव को घर में ही दफनाने की तैयारी थी. इसके लिए गड्ढा भी खोदा गया था और नमक की बोरी व तेजाब रखा था. संदेह के आधार पर कुछ लोगों को उठाकर पूछताछ की गई तो हत्यारोपितों का पता चला गया. इसके बाद इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने दारोगा मसीद खान व अन्य सिपाहियों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.