प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर चौराहे पर बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. खनसार गांव के रहने वाले राम अवध (38) पुत्र महावीर बीती रात मुबारकपुर चौराहे से घर वापस आ रहा था. अचानक साइकिल की चैन खनसार पुलिया के पास उतर गई और राम अवध चैन चढ़ाने लगा. घना कोहरा होने के कारण एक तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से आई और उसे कुचलते हुए फूलपुर की ओर भाग निकली. जब तक गांव वाले दौड़कर पहुंचते तब तक राम अवध दम तोड़ चुका था. सूचना फूलपुर पुलिस को दी गई तो सुबह उपनिरीक्षक अमित गुप्ता मौके पर पहुंचे और राम अवध का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के लिए भेज दिया. मृतक के 2 पुत्र दो बेटियां हैं. घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है.