प्रयागराजः जिले में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. ये हादसा शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र के परेड मैदान में हुआ. जब देर रात बुलेट सवार युवक पेड़ से टकरा गए.
खलासी लाइन कीडगंज का रहने वाला फैसल (25) अपने एक साथी के साथ रात में परेड मैदान की तरफ गया था. फैसल बुलेट बाइक चला रहा था. इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार बुलेट पेड़ से टकरा गई, जिससे दोनों जख्मी हो गए. रास्ते से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान फैसल की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया.