प्रयागराज में स्कार्पियो ने सोमवार को एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इसके बाद एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहां से गुजरे डीआईजी ने गाड़ी चालक का पीछा कराया. स्कॉट ने कार को डंडा मारकर रोकने की कोशिश की लेकिन वह तेज रफ्तार से भागा और सप्लाई डिपो के पास गाड़ी खड़ी करके भाग निकला. पुलिस मुकदमा दर्ज करके गाड़ी कब्जे में लेकर जांच कर रही है.
सोमवार को तेज रफ्तार स्कार्पियो सिविल लाइंस से धूमनगंज की ओर जा रही थी. रास्ते में उसने स्कूटी सवार करेली के मो.परवेज सिद्दीकी (50वर्ष) को जोरदार ठोकर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि मौके पर ही परवेज की मौत हो गई. एक आदमी की जान लेने के बाद स्कार्पियो चालक ने वहीं पर एक बाइक सवार फाफामऊ निवासी ललित त्रिपाठी को जोरदार टक्कर मारी. ललित भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसी वक्त डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी उधर से गुजर रहे थे. घटना देखकर उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजवाया. कैंट और सिविल लाइंस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. उधर, भाग रही स्कार्पियो पकड़ने के लिए डीआईजी की सुरक्षा में लगी स्कॉट ने पीछा किया. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों ने स्कार्पियो रोकने के लिए गाड़ी के शीशे पर डंडा भी मारा. लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. उसने और रफ्तार बढ़ा दी और स्कार्पियो चालक ने सप्लाई डिपो के पास गाड़ी किनारे लगाकर रेलवे लाइन होकर भाग निकले. यह पता नहीं चला कि गाड़ी में कितने लोग थे. बताया जा रहा है कि स्कार्पियो बेली के मो. यासिम के नाम रजिस्टर्ड है. कैंट पुलिस जांच कर रही है. दूसरी ओर हादसे की खबर मिलते ही परवेज के परिवार में कोहराम मच गया. उसके छोटे भाई शोएब ने गाड़ी चालक के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.