सोरांव तहसील से गुम हुए दस्तावेजों की तलाश में सीओ सोरांव ने रिटायर लेखपालों के घर पर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए. पूछताछ कर भूमाफियाओं के घर पर छापेमारी की गई. पुलिस अफसरों ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खबर के मुताबिक किसी ने सोरांव तहसील से जमीन संबंधित दस्तावेज गायब कर दिए थे. उसी दस्तावेजों की मदद से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई जा रही थी. किसी ने इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की थी. इसकी जांच के बाद सीओ सोरांव अमिता सिंह ने सोरांव, नवाबगंज और मऊआइमा थाने की पुलिस के साथ मऊआइमा इलाके में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दो रिटायर लेखपालों के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी करके पुलिस ने कई दस्तावेज बरामद किए. उनसे पूछताछ के बाद इस प्रकरण से जुड़े अन्य भूमाफियाओं के घर पर भी छापेमारी की गई. पुलिस की मानें तो इस ऑपरेशन में पुलिस ने तहसील से गायब दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस अफसर इस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटे हैं.