प्रयागराज में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है. संगम नगरी में आए दिन लूट पाट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. प्रशासन का भी इन बदमाशों में जरा सा भी खौफ नही हैं. बदमाशों के भी हौसलें बुलन्द और जिले में बेखौफ घूम रहे हैं. वहीं जहां आज सुबह जिले के बारा टोल प्लाजा पर अकाउंटेंट को गोली मारकर लूट का प्रयास किया गया. दूसरी घटना अल्लापुर में गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: कार पार्किंग को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष में 10 जख्मी, देंखे विडियो
शहर के अल्लापुर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े दो युवकों को गोली मार दी गई. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई तो दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. उक्त घटना को जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर के नेता चौराहे के पास अंजाम दिया गया. गोली लगने वाले युवकों का नाम शोभित और सत्यम मिश्रा है. दोनो को अस्पताल ले जाया गया जहां शोभित ने अस्पताल ले पहुंचते ही दम तोड़ दिया. जबकि सत्यम का इलाज चल रहा है. शहर में लगातार घट रही ऐसी घटनाओं से पुलिस के आलाधिकारियों की कार्य शैली पर सवाल उठना लाजमी है. अपराध रोकने के लिए पूरे शहर में हाईअलर्ट पर फिर भी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं.