प्रयागराजः प्रयागराज जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में शुक्रवार को एक यात्री पर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़े रेलवे पुलिस फोर्स के जवान ने फुर्ती से उसका हाथ पकड़ लिया और यात्री की जान बच गई. उसके इस कार्य की रेलवे अफसरों ने आरपीएफ जवान की सराहना की. बता दें दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली ब्रह्मपुत्र स्पेशल प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर शुक्रवार की सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर आकर खड़ी हुई. 8 बजकर पांच मिनट पर रवाना होने लगी. कुछ ही समय में ट्रेन ने गति पकड़ ली.
इतने में एक व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगा. उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रेन की चपेट में आ गया. उसका पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में रगड़ने लगा. तभी वहां खड़ा रेलवे सुरक्षाबल के जवान दिनेश कुमार राय ने उसे पकड़कर खींच लिया. जिससे उसकी जान बच गई.