प्रतापपुर इलाके के कंधरपुर गांव में सुबह सिवान में एक कुएं में गिर गया. यह हादसा बेर तोड़ते वक्त अचानक किशोर का पैर फिसल जाने से हुआ. इस घटना में उसकी मौत हो गई इस घटना की सूचना फूलपुर पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फूलपुर पुलिस ने बताया कि कंधरपुर भोगवारा गांव निवासी चंद्रमणि यादव दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. उनका परिवार गांव में ही रहता है. तीसरे नंबर का पुत्र दीपमणि 11वीं कक्षा का छात्र है. वह निकट ही स्थित विद्यालय श्रीमती शांति देवी इंटर कॉलेज में पढ़ता था. वह रविवार सुबह लगभग 7:30 बजे पड़ोसी गांव बीबीपुर के रेलवे ट्रैक के पास पुराने कुएं के निकट पेड़ से बेर तोड़ रहा था कि तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह कुएं में गिर गया. पता चला तो आसपास मौजूद लोग भागकर वहां पहुंचे. आनन फानन दीपमणि को कुएं से बाहर निकाला गया लेकिन उसकी सांस थम चुकी थी. प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.