औद्योगिक क्षेत्र थाना के मुंगारी गांव के समीप रविवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक की लाश बरामद की गई. मृतक की पहचान नैनी के रहने वाले महेश कुमार पटेल के रूप में की गई. मृतक के छोटे भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. औद्योगिक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज करने बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
नैनी थाना क्षेत्र के FCI गोदाम के पास रहने वाला महेश कुमार पटेल उर्फ कल्लू (33) पुत्र फूलचंद्र दो भाइयों में बड़ा था. महेश गाड़ी चालक के साथ-साथ अंडे की सप्लाई भी करता था. रविवार सुबह मुंगारी गांव के समीप सड़क किनारे उसकी शव बरामद किया गया. जानकारी पर एसओ औद्योगिक थाना क्षेत्र के मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर पहुंचे शिव कुमार पटेल ने शव की पहचान बड़े भाई महेश कुमार पटेल उर्फ कल्लू के रूप में की. महेश का शव मिलने की सूचना पर परिजनों और मोहल्ले वालों की भीड़ मौके पर लग गई. छोटा भाई शिवकुमार मौके पर ही बड़े भाई की लाश को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा. महेश की हत्या से परिवार में शोक की लहर झा गई.