प्रयागराज ने खोया अपना एक सितारा, उर्दू साहित्य के प्रसिद्ध शायर व लेखक शम्सुर्रहमान फारुकी नही रहे
उर्दू साहित्य के प्रख्यात शायर और लेखक शम्सुर्रहमान फारुकी का नही रहे. उनका नाम प्रसिद्ध आलोचकों की श्रेणी में भी लिया जाता था. 85 की उम्र में उनका निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से प्रयागराज के रचनाकारों व उर्दू साहित्य प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है.
शम्सुर्रहमान फारुकी का जन्म 15 जनवरी 1935 में हुआ था. उदार परिवेश में पले शम्सुर्रहमान ने पढ़ाई के बाद कई जगह नौकरी की. इसके बाद वह इलाहाबाद में शबखूं पत्रिका के संपादक हो गए. उन्होंने उर्दू साहित्य को अभूतपूर्व योगदान दिया है. उन्होंने ‘कई चांद और थे सरे आसमां, गालिब अफसाने के हिमायत में, उर्दू का इब्तिदाई जमाना आदि रचनाएं लिखी हैं.
शम्सुर्रहमान फारुकी को उर्दू आलोचना के टीएस एलियट के रूप में भी माना जाता है. सरस्वती सम्मान के अलावा उन्हें 1986 में उर्दू के लिए साहित्य अकाद सम्मान भी दिया गया था. फारुकी ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में एमए किया था. एमए की डिग्री उन्होंने वर्ष 1955 में हासिल की थी.