बुधवार को प्रयागराज आए प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास प्रमी युगल के जहर खाने से हड़कंप मच गया. आननफानन दोनों को पुलिस ने एंबुलेंस से स्वरुपरानी हॉस्पिटल भेजा. गंभीर हालत होने के कारण लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि युवक का उपचार चल रहा है. बता दें कि दोनो प्रेमी युगल हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अरवल थाना क्षेत्र के पूरा रतन निवासी 28 वर्षीय युवक का प्रेम संबंध पड़ोसी गांव बेढ़ीजोर की एक लड़की से चल रहा था. दोनों करीब एक सप्ताह पहले घर से भाग गए थे. बुधवार दोपहर करीब 11 बजे दोनों दिल्ली से प्रयागराज बस से पहुंचे थे. दोनो ने हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज करने का सोचा.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में शुक्रवार (19 फरवरी) को लगेगा रोजगार मेला, जानें कैसे करें आवेदन
जानकारी के अनुसार लड़की की उम्र महज 17 साल ही थी जिस कारण से दोनो की कोर्ट मैरिज नही हो पाई. कोर्ट मैरिज नही होने पर दोनों मायूस हो गए. जानकारी के अनुसार युवक व लड़की अलग-अलग समुदाय के थे. कुछ देर तक पास में ही इधर-उधर टहलते रहे. बाद में दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनो की हालत बिगड़ते देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को एंबुलेंस से एसआरएन भेजा. इलाज के दौरान करीब ढाई घंटे बाद लड़की ने दम तोड़ दिया. वहीं युवक का इलाज चल रहा है. कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रेमी युगल के सल्फास खाने की सूचना मिली थी. एसआरएन में भर्ती कराया गया, जहां लड़की की मौत हो गई है. दोनों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. युवक का इलाज चल रहा है.