प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया गणेश यादव के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. झूंसी में डेढ़ हजार वर्ग गज जमीन पर बने चार मंजिला शॉपिंग कॉम्पलेक्स को ढहाने की कार्रवाई पीडीए की ओर से शुरू की गई. चार जेसीबी एवं भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा रहा. पूर्व सांसद अतीक अहमद के कोल्ड स्टोरेज के बाद विकास प्राधिकरण की दूसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. करीब 10 साल पहले बनाए गए शॉपिंग कॉम्पलेक्स में 70 दुकानें हैं. प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि कॉम्पलेक्स निर्माण से पूर्व नक्शा पास नहीं कराया गया था. पीडीए ने पूर्व में ही ध्वस्तीकरण का आदेश भी पारित कर दिया था. बताया कि कार्रवाई देर शाम तक चलती रहेगी.