औद्योगिक थाना क्षेत्र के मसिका गांव में तीन रोज से लापता एक युवक का शव सोमवार दोपहर कुएं में मिला. खबर फैली तो गांव के लोग अच्चम्भित रह गए. गांव वालों ने उसकी शिनाख्त बजहा गांव निवासी 35 वर्षीय बबलू भारतीय पुत्र मुन्नालाल भारतीय के रूप में की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी मिलने पर रोते बिलखते परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए.
बजहा गांव निवासी बबलू भारतीय पल्लेदारी का काम करता था. उसके चार बच्चे भी हैं. वह शुक्रवार को वह घर से यह कह कर निकला था कि अपने मामा राम कैलाश के यहां जा रहा है. थोड़ी देर मे वापस आ जाएगा. देर शाम वह मामा के घर से निकला था, लेकिन अपने घर वापस नहीं लौटा. देर रात तक जब वह नहीं लौटा, तो परिवार के लोग परेशान हो गए. अगले दिन सुबह यानी शनिवार से उसकी तलाश की जाने लगी. काफी प्रयास और खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. सोमवार को गांव के चरवाहे कुआं की तरफ गए थे. कुआं से बदबू आ रही थी. झांकने पर युवक का शव दिखा तो वे शोर मचाने लगे. जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. फिर पुलिस भी वहां पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. काफी देर बाद लावारिश शव की शिनाख्त हो सकी.
इस दुखद घटना की जानकारी घऱ तक पहुंची तो बबलू की पत्नी सरिता बेहोश हो गई. रोते बिलखते परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ कर शव का पंचनामा करवाया. इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह का कहना है कि वह मामा के यहां से शराब के नशे मे निकला था. वह नशे में कुआं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
