फाफामऊ के कछार में बने अस्थायी मार्ग से सड़क परिवहन निगम व निजी बसों का संचालन शुरू हो सकता है. सब कुछ ठीक रहा तो माघ मेला के मौनी अमावस्या स्नान पर्व तक कछार के रास्ते लखनऊ, फैजाबाद की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. मार्ग पर बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को अतिरिक्त किराया नहीं देना पड़ेगा.
अस्थायी मार्ग से बसों का संचालन शुरू करने को लेकर एडीएम फाइनेन्स मार्तदंड सिंह के नेतृत्व में सड़क परिवहन निगम, एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग की टीम बुधवार को मौके पर गई. प्रशासनिक अधिकारी ने बस संचालन के लिए अस्थायी मार्ग को और दुरुस्त करने के लिए कहा है. अधिकारियों ने मलाक हरहर क्रॉसिंग के पास से फाफामऊ ब्रिज तक बस चलाने के लिए मार्ग ठीक करने का निर्णय लिया.
अस्थायी मार्ग पर चकर्ड प्लेटें लगाई जाएंगी. प्रशासनिक अधिकारी के साथ निरीक्षण में गए प्रयाग डिपो के एआरएम बीएन तिवारी ने बताया कि मौनी अमावस्या से पहले मार्ग दुरुस्त करने का लक्ष्य है. यह मार्ग चालू होने से प्रयागराज, लखनऊ और फैजाबाद के बीच चलने वाली बसें झूंसी, सहसों या कोखराज बाईपास होकर जाने की मजबूरी नहीं होगी.