प्रयागराज: 31 दिसम्बर की रात किशोरी को बुला दोस्तों संग किया दुष्कर्म, दोस्त समेत गए जेल
औद्योगिक कोतवाली क्षेत्र की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले ब्वायफ्रेंड समेत तीन युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
औद्योगिक क्षेत्र थाना की किशोरी को उसके ब्वायफ्रेंड ने 31 दिसंबर की रात मिलने के लिए बुलाया था.आरोप है कि वह दोनों एक सूनसान भवन के पास बात कर रहे थे. तभी वहां औद्योगिक थाना के बेलवट गांव के दो युवक पहुंचे और उन्होंने किशोरी के ब्वायफ्रैंड को मारकर भगा दिया. इसके बाद किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. उनके चंगुल से छूटने के बाद किशोरी घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. किशोरी की बात सुनकर परिजन औचक्क रह गए. बाद में किशोरी को लेकर औद्योगिक थाने पहुंचे.वहां पुलिसकर्मियों को घटना बताई और आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर बेलवेट गांव के पिंटू बिंद, कुलदीप जाटव व उसके ब्वायफ्रैंड महेश को गिरफ्तार किया.मामले में औद्योगिक थाना प्रभारी आईपीएस ट्रेनी मनीष शांडिल्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उसके ब्वायफ्रैंड महेश, पिंटू और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पिंटू और कुलदीप के परिजनों का कहना है कि उन्होंने किशोरी को सिर्फ फटकार लगाई थी कि रात में अकेले क्यों किसी लड़के के साथ बैठी है और किशोरी को अपने घर की महिलाओं को बुलाकर उसके घर छुड़वा दिया था.