प्रयागराज: हंडिया थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. बता दें कि गांव के हैंडपंप में करंट उतरने से युवक की मौत हुई है. मृतक श्याम कुमार वर्मा(23) पुत्र रामपती वर्मा हंडिया के लालापुर टेला गांव का रहने वाला है. श्याम कुमार वर्मा दोपहर लगभग 12 बजे नहाने के लिए समरसिबल से पानी भरने के लिए गया तो देखा कि हैंडपंप का पाइप टूटा हुआ था. जिसके बाद वो पाइप जोड़ने के लिए गया तो पाइप में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: शिक्षक की पत्नि ने फांसी लगाकर दी जान, मायके वालों ने मारपीट का लगाया आरोप
वहीं मौत की सूचना पर बिजली विभाग के कई कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौके पर पंहुचे और उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर चले गए. जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. युवक की एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी. युवक की मौत से पत्नी शर्मिला व परिजनों का रो-रो कर के बुरा हाल है. बता दें कि मृतक के बड़े भाई की 2012 में ही मौत हो गई थी.