प्रयागराज: पश्चिम बंगाल जा रहे सेना के एक लेफ्टिनेंट की कार सरायइनायत के बीकापुर में अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कार्पियो से जा टकरा गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि लेफ्टिनेंट और उनकी मां मौके पर ही दम तोड़ दिए. दोनों गाडियों में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: भीषण हादसे में प्रयागराज के सैन्य इंजीनियर समेत तीन की दर्दनाक मौत
पश्चिम बंगाल के रहने वाले सैय्यद आरिफ हुसैन सेना में लेफ्टिनेंट थे. आरिफ अपने परिवार के साथ बीते दिन यूपी के कौशाम्बी जिले के अफजलपुरवारी गांव अपने मामा के यहां घूमने आए थे. रविवार को लेफ्टिनेंट अपने परिवार के साथ घर वापस जा रहे थे. जीटी रोड पर बीकापुर के करीब इनकी कार का टायर पंक्चर हो गया जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कार्पियो से टकरा गई. इस टक्कर में लेफ्टिनेंट सैयद आरिफ हुसैन उनकी मां आबिदा बेगम (59) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. और कार में सवार लेफ्टिनेंट की पत्नी फारिया बेगम बहन फरीना बेगम बेटा हम्द हुसैन ये सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.