प्रयागराज में मुट्ठीगंज पुलिस ने मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. परिवारो के तीनों सदस्यों की स्मैक के धंधे में संलिप्तता पाई गई थी. पुलिस ने इन लोगों के पास से स्मैक के साथ-साथ चोरी का मोबाइल और लैपटॉप भी हाथ लगा है.
मुट्ठीगंज पुलिस के अनुसार बहादुरगंज की रहने वाली खुर्शीदा बेगम स्मैक तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुकी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की खुर्शीदा बेगम जमानत से छूटने के बाद फिर से इसी धंधे में संलिप्त हो गई थी. मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी करके खुर्शीदा बेगम समेत बेटी नीलू, बेटे अजहर और एक अन्य व्यक्ति अकरम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी के 14 मोबाइल व 4 लैपटॉप समेत 58 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार बाराबंकी के स्मैक तस्करों से मां-बेटी उंचाहार जाकर माल खरीदती थी. वहां से माल लाकर प्रयागराज में स्मैक की सप्लाई करती थी. नशे का आदी नशाखोर पैसे नही होने पर चोरी के मोबाइल व लैपटॉप के बदले स्मैक की पुड़िया उठाते थे. इनका स्मैक का धंधा शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी स्मैक की तस्करी करता था. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.