नेवादा में रविवार शाम को एक जज के निजी बावर्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद पुलिस अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम घटना स्थल पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ करने में जुट गई. देर रात तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. क्राइम ब्रांच सर्विलांस की मदद से छानबीन कर रही है.
जौनपुर निवासी 46 वर्षीय शरद कुमार सोनी शादी के बाद नेवादा कैंट में अपने ससुराल के पास ही रहता था. कुछ समय पहले तक वह पूर्व राज्यपाल के यहां नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि एक साल से वह एक जज के घर में खाना बनाता था. रविवार को उसकी हालत ठीक नहीं थी. काम के दौरान छींक आने पर उसे छुट्टी दे दी गई. घर पर कुछ दिन आराम करने के लिए कहा गया. दोपहर में शरद घर आ गया था. एसपी सिटी ने बताया कि शाम को शरद पान खरीदने के लिए घर से निकला था. घर के पास ही एक गली में किसी ने चाकू से शरद की गर्दन पर हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल ले गई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. पीड़ित परिवार ने किसी पर शक नहीं जताया है. जांच में पता चला कि बीते दीपावली पर मोहल्ले के राकेश और उसके पिता मुन्ना से विवाद हुआ था. जुआ खेलने की शिकायत करने पर मारपीट हुई थी. शरद ने कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि राकेश वारदात के बाद से फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.