करेली थाना क्षेत्र के निवासी एक युवक खिलाफ लखनऊ स्थित बैंक में कार्यरत एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसके साथ ही युवक और उसके एक दोस्त पर मारपीट करने का भी आरोप है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवकुटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती लखनऊ स्थित एक बैंक में जॉब करती है. लखनऊ में ही ठेके पर होटल चलाने वाले आसिफ निवासी करेली से युवती की दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध हो गया. युवती काफी समय तक उसके साथ रही. घर आने के बाद आसिफ ने युवती से बातचीत करना बंद कर दिया. उसका फोन भी नहीं उठा रहा था. इससे गुस्सा युवती देर शाम को उसके घर पहुंची. युवक से शादी करने को कहा तो वह मुकर गया, जिस पर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया. यह देखकर युवक ने उसे धक्का दे दिया, जिस पर दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच आसिफ का एक मित्र आ गया. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इसके बाद युवती थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आसिफ ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. यहां जब वह शादी करने की बात कहने आई तो आसिफ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे मारा. इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आसिफ और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.