प्रयागराजः जिले के कौंधियारा में शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. युवती ने फरेबी प्रेमी के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.
बता दें जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का लालापुर थाना क्षेत्र के छतहरा गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी सात्विक पुत्र चंद्रमा प्रसाद पर यौन शोषण का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक वह दोनों दो साल तक नैनी में परिवार से अलग भी रहे, लेकिन दोनों ने शादी नहीं की है.
लड़की ने 15 जुलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सात्विक का उसके पड़ोस में आना-जाना था. उसी दौरान उसका अफेयर हो गया. उसने बताया कि शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. धीरे-धीरे 3 साल का समय बीत गया और उसने शादी नहीं की. जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो वह अपने वायदे से पलट गया.
उसकी शिकायत पर कौंधियारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष प्रिंस दीक्षित ने बताया कि आरोपी को 16 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है.