करेली थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रिश्तेदारों ने 26 वर्षीय सुनील पाल को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है. वारदात का कारण रुपये के लेनदेन को बताया जा रहा है. सुनील के परिवार के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
घूरपुर के सेंधुआर गांव के रहने वाले अभय राज का बेटा सुनील पिछले कई साल से सैदपुर में रहने वाली अपनी बुआ के घर पर रहता था. वह टवेरा चलाने के साथ-साथ खेती का भी काम करता था. सुनील और उसकी बुआ के बेटे ललऊ, संदीप व प्रदीप से रुपये को लेकर मंगलवार की दोपहर में विवाद हो गया. तब कुछ बुजुर्गों ने समझाते हुए घरवालों की पंचायत की. आरोप है कि दोबारा झगड़ा हुआ तो तीनों भाइयों ने लाठी-डंडे से सुनील को पीट दिया.
पिटाई से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. कुछ देर बाद उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां रात में उसकी मौत हो गई. तब बुआ के लड़के सुनील की लाश लेकर घूरपुर चले गए. वहां घरवालों को पता चला तो घूरपुर थाने पहुंचे. करेली पुलिस को सूचना मिली तो यहां से एक दारोगा व दो सिपाही घूरपुर गए और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सुनील के स्वजनों की तहरीर पर करेली पुलिस ने ललऊ, संदीप और प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम किया है.
करेली थानाध्यक्ष का कहना है कि ललऊ को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. तहरीर में हत्या का कारण रुपये का विवाद लिखा गया है, लेकिन छानबीन में कुछ और भी तथ्य सामने आए हैं, जिसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है.