प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत शुक्रवार से दो दिन प्रयागराज में रहेंगे. इसे लेकर झूंसी के संघ कार्यालय पर तैयारी जोरशोर से चल रही है. वह गंगा समग्र की राष्ट्रीय बैठक को 20 फरवरी को संबोधित करेंगे झूंसी में गंगा तट पर स्थित कार्यालय में संघ प्रमुख प्रवास करेंगे. संघ कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने गुरुवार की शाम कमिश्नर व आईजी वहां पहुंचे.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में आज लगेगा रोजगार मेला, जल्दी करें आवेदन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत 19 फरवरी को प्रयागराज आ रहे हैं. उनके आने की घोषणा होते ही संघ कार्यालय के साथ उनके आने व जाने वाले मार्ग को चकाचक किया जाने लगा. प्रांत प्रचारक रमेश ने बताया कि संघ प्रमुख विमान से शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से संघ कार्यालय झूंसी जाएंगे. इसी दिन शाम को सात बजे संगम नोज पर गंगा पूजन करेंगे. इसमें करीब 1000 लोग शामिल होंगे. शहर के कुछ गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे. उसके बाद गंगा समग्र के निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सूत्रों का कहना है कि 20 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संघ प्रमुख से मिलने आ सकते हैं. संघ कार्यकर्ता के साथ-साथ प्रशासनिक अमला भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने में लगा रहा. गुरुवार की शाम कमिश्नर आर रमेश कुमार, आईजी केपी सिंह, एसपी प्रोटोकॉल, एसपी ट्रैफिक ने संघ कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.