सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास रविवार शाम सिटी बस ने एक स्कूटी सवार महिला को तेज टक्कर मार दी. महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. जार्जटाउन पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है.
जॉर्जटाउन पुलिस ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइंस निवासी हाईकोर्ट कर्मचारी मोहन प्रसाद की पत्नी सरिता (40) स्कूटी से सीएमपी डिग्री कॉलेज की तरफ से आ रही थीं. इस दौरान सिटी बस चालक ने साइड से स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सरिता सड़क पर नीचे गिर गईं और उनके सिर पर गंभीर चोट आ गई. घटना देख लोगों ने बस को घेर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सरिता को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इस दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने बताया कि बस पकड़ ली गई है और चालक गिरफ्तार है.