प्रयागराज: मेजा तहसील में कार्यरत एसडीएम के पेशकार की देर रात रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. पेशकार का शव गेहूं के खेत में मिला. परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.मेजा थाना क्षेत्र के
चिलबिला गांव निवासी 48 वर्षीय राजेश पांडेय एसडीएम मेजा के पेशकार पद पर कार्यरत थे. रविवार रात वह नौ बजे घर से यह बताकर निकले कि एक निमंत्रण में जा रहे हैं. लेकिन वह घर नहीं लौटे. उनकी बाइक और हेलमेट घर के बाहर ही मिलने पर परिवार के लोगों ने माना कि वह किसी और के साथ गए होंगे. घरवाले खोजबीन करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह पुत्र सौरभ ने जेवनिया चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. इसी बीच घर के ही पीछे खेत में गेंहू की फसल के बीच राजेश का शव मिला देख किसी ने शोर मचाया तो वहां भीड़ जुट गई. खबर पाकर मेजा थाने की पुलिस पहुंची. फिर एसडीएम मेजा रेनू सिंह भी आ गईं.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: सहसों-झुसी मार्ग पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की छानबीन की जा रही है. परिवार के लोगों ने राजेश की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है.