प्रयागराज: तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से बाइक चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना मेजा थाना क्षेत्र के गुनई गहरपुर गांव की है. घटना दोपहर बाद लगभग 2 बजे की है. जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के धिलिया बबुरा निवासी प्रेम शंकर (26) पुत्र मोहन लाल दोपहर बाद घर से अपनी बहन गुनई गाहरपुर के उधरेगा गांव अपनी बहन के घर जा था. जैसे ही वह गुनई निवासी रामलखन यादव के पास दाहिने तरफ मुड़ा की पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मारी जिससे प्रेम सागर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि टक्कर मारने वाला बाइक चालक भी बुरी तरह से गिरा और काफी चोट भी आई, लेकिन उसने जब देखा कि गिरने वाले की मौत हो गई तो वह जल्दी से उठा और जिधर से आ रहा था बाइक लेकर फरार जो गया. प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा टक्कर मारने वाला लोकल ही है. फिलहाल सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.