उतरांव थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को एसटीएफ ने पांच अंतर्राज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 25 हजार का इनामी सलमान खान उर्फ चिकना भी शामिल है. ट्रक लूट में वह वांछित था. आरोपियों के पास से पुलिस ने कार, पिस्टल, तमंचा, कारतूस, बम, पेनकार्ड कार्ड और लूट के 4680 रुपए बरामद किए हैं. नागपुर में ट्रक लूट में संलिप्तता सामने आने के बाद एसटीएफ ने मुम्बई पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है.
एसटीएफ प्रभारी ने बताया कि उतरांव में हुई ट्रक लूट के मामले की वांछित अपराधियों के बारे में जानकारी मिली थी. एसटीएफ के इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में प्रतापगढ़ के मानधाता निवासी 25 हजार इनामी सलमान खान उर्फ चिकना, मोहम्मद इरफान, अब्दुल सलीम, अंसार अहमद और जुबेर अली को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 22 अगस्त 2020 की रात अपने साथियों के साथ मिलकर उतरांव में सरिया लदे एक ट्रेलर को लूट लिया था. इस वारदात के बाद मोहम्मद तबसीर और दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना का खुलासा होने पर सलमान अपने साथी साहिल उर्फ नूर मोहम्मद के साथ भाग निकला था. वह यूपी छोड़कर मुम्बई पहुंच गए. इस बीच उन्होंने नागपुर में भी एक ट्रक लूट घटना को अंजाम दिया. उसे महाराष्ट्र में ही ढाई लाख में बेच दिया था. बताया जा रहा है कि लूट के रुपये से आरोपियों ने मुम्बई में खूब मस्ती की. इस बीच उनके प्रयागराज में आने की जानकारी सर्विलांस की मदद से एसटीएफ को मिली और पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया. सलमान के खिलाफ महाराष्ट्र, रायबरेली, प्रयागराज और कानपुर देहात समेत विभिन्न जिलों में 12 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं इरफान के खिलाफ गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.