प्रयागराज: जिले के धूमनगंज में रहने वाली एक शिक्षिका के पति ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के अनुसार मृतक राजीव श्रीवास्तव नोएडा में नौकरी किया करते थे. मृतक की पत्नि भी नोएडा में ही अध्यापिका हैं. दोनो परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: शिक्षक की पत्नि ने फांसी लगाकर दी जान, मायके वालों ने मारपीट का लगाया आरोप
कुछ दिन पहले राजीव श्रीवास्तव किसी काम से प्रयागराज आए थे. बुधवार को उन्होंने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाम को परिजन के फोन करने पर कोई जवाब नही मिल रहा था तो परिजन परेशान होने लगे. धूमनगंज में ही रहने वाले परिजन जब घर पंहुचे तो अन्दर से कमरा बन्द मिला. उन्होंने इसकी जानकारी धूमनगंज थाने में दीं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बन्द दरवाजे को तोड़ा तो अन्दर राजील फांसी पर लटके मिले. छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजवाया. जानकारी घर वालों को दी गई तो परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस के अनुसार कमरे से कोई सुसाइड नोट नही मिला है.