प्रयागराज: पतंग उड़ाते समय छत से गिरा किशोर मौत, परिजनों में पसरा मातम
मेजा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा डेलौहा में पतंग उडाते समय छत से गिरने से किशोर की मौत हो गई. बता दे कि डेलौहां गांव निवासी विवेकानंद पटेल का 12 वर्षीय पुत्र दिनेश पटेल छत पर पतंग उड़ा रहा था. इसी दरमियान छत पर पैर फिसलने से दिनेश पटेल हादसे का शिकार हो गया, और वह छत के नीचे गिर गया. जिससे उसे काफी गंभीर चोटें आई. आनन फानन में पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने गंभीर हालत देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की घटना सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. सभी का रो रो कर बुरा हाल है. विवेकानंद के तीन बेटियां व एक ही पुत्र था. जिनमे से मृत सबसे छोटा था.