प्रयागराज: फंदे से झूलता मिला महिला का शव, मायके वालों का आरोप देवर-देवरानी ने मारा डाला
प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के तेवरिया बनपुरवा गांव में शनिवार दोपहर एक महिला का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. महिला के शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद देवर और देवरानी घर से गायब हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. जानकारी होने पर महिला के मायके वाले भी आ गए. उनका आरोप था कि घरेलू विवाद के चलते देवर और देवरानी ने उनकी बेटी को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया. घटना के समय महिला का पति काम पर नैनी गया था.
तेवरिया बनपुरवा गांव के जय प्रकाश की शादी कुछ साल पहले मंजू के साथ हुई थी. दोनो के दो बच्चे अर्चना और अंकित हैं. शनिवार सुबह जय प्रकाश काम के बहाने नैनी आया था. घर में मंजू और दोनों बच्चे थे. अकिंत बाग में खेलने गया था. बेटी अर्चना घर में ही थी. अर्चना ने बताया कि उसके चाचा-चाची आए और सामान लेने के लिए दुकान पर भेज दिए. कुछ देर बाद अर्चना घर लौटी तो देखा कि अंदर घर में लगे बांस की बल्ली की सहारे मां मंजू फंदे से लटक रही है. यह सब देखकर उसने शोर मचाया तो चाचा-चाची और गांव के लोग आ गए. मंजू का शव नीचे उतारने के बाद चाचा-चाची घर से गायब हो गए. पुलिस ने अर्चना से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर पाकर मायके से मंजू के पिता राम सुमेर भी आ गए. उनका आरेाप है कि बेटी को उसके देवर ने जमीन के बटवारे के विवाद में मारकर लटकाया है. पहले भी वे लोग मारने का प्रयास कर चुके हैं.
very very good post i si mach liked it
i want mor posts from you
thank you
https://israelnightclub.com/נערות-ליווי-בחיפה/