करेलाबाग पावर हाउस के पास नाले में सोमवार शाम को एक 25 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. पुलिस के अनुसार डूबने की वजह से उसकी मौत लग रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
करेली पुलिस ने बताया कि काली शर्ट और जींस पहने लगभग 25 वर्षीय युवक की नाले में लाश मिली थी. देखने से लग रहा कि पुलिया पर बैठा युवक अचानक नाले में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई. उसका मुंह भी पानी के अंदर की तरफ था. उसके पास से एक मोबाइल मिला है जिसकी मदद से उसकी पहचान की जा रही है. जेब से पुलिस कोई पहचान पत्र नहीं मिला. स्थानीय लोगों को भी सूचना दी गई लेकिन कोई भी पहचान नहीं सका. पुलिस ने बताया कि युवक के पास से एक सीरींज मिला है. ऐसा लग रहा है कि वह इसी से नशा करता था और रात में हादसे का शिकार हो गया. लाश पुरानी बताई जा रही है.