प्रयागराज: सड़क पार कर रहे युवक को बस ने कुचला, मौत
जिले के यमुनापार में घूरपुर थाना क्षेत्र की काटी गांव के सामने हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. बस ने एक युवक को रौंद दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव निवासी जय शंकर सोनकर {24} बीती रात लगभग 11 बजे सड़क पार कर रहा था. तभी प्रयागराज से महाराष्ट्र जा रही टूरिस्ट बस की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजन उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस को पकड़ लिया. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लिया. युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. घरवालों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं.