प्रयागराज: जिले के बारा थाना के अंतर्गत आने वाले पांडर उमापुर टोल प्लाजा के अकाउंटेंट के ऊपर बम से हमला किया गया और कैशवैन लूटने की कोशिश की गई. बदमाशों ने फायरिंग भी की जिससे गोली एकाउंटेंट के हाथ में लग गई है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक
जिले के उमापुर टोल प्लाजा का एकाउंटेंट कैशवैन से 10 लाख रुपये नकद लेकर बैंक में जमा करने के लिए शहर जा रहा था. सोमवार को करीब 10 बजे घात लगाए बदमाशों ने पांडर गांव के पास दो बदमाशों ने एकाउंटेंट पर बम से हमला कर दिया और कैश वैन को लूटने का प्रयास किया. वैन में सवार अन्य लोगों की सक्रियता के चलते बदमाश अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. बदमाशों की गोली एकाउंटेंट के हाथ में लगी है. उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है.