हंडिया थाना क्षेत्र के झिरीहिरी गांव में झाडफ़ूंक करने आए 65 वर्षीय तांत्रिक राजमणि बिंद की बुधवार शाम सिर कूचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ऊषा देवी पत्नी राकेश बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
विधायक हाकिमलाल बिंद का कार्यालय झिरीहिरी गांव में है. उसी के पास राकेश बिंद का मकान है, जो प्राइवेट काम करता है. राकेश की पत्नी ऊषा को दौरा पड़ता था, जिसके लिए राजमणि झाडफ़ूंक करता था. बुधवार दोपहर को भी वह ऊषा के घर गया और झाडफ़ूंक करने लगा. आरोप है कि इसी दौरान ऊषा को दौरा पड़ा तो उसने तांत्रिक का पहले गला दबाया और फिर ईंट से सिर कूचकर मार डाला. कई घंटे बाद भी राजमणि घर नही आया तो घर वाले परेशान हो गए. खोजते-खोजते वह ऊषा के घर पहुंचे तो वहां की हालत देख सन्न रह गए. हत्या का हल्ला मचा तो हंडिया सीओ और इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक आसपास के लोगों भी इकट्ठा हो गए. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिर तांत्रिक के बेटे कृष्ण कुमार की तहरीर पर मुकदमा कायम किया. तांत्रिक की पत्नी ननकी और बच्चे रोते बिलखते रहे. एसपी गंगापार का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला का झाडफ़ूंक कराने आए व्यक्ति से किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.