प्रयागराज: दीपावली पर गोवा से घर आए युवक की गला रेत कर हत्या
प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र में दीपावली की रात को एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. वह गोवा में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए वह अपने गांव आया था. शनिवार की देर रात वह अपने नलकूप पर गया था. सुबह उसकी खून से सनी लाश मिली तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद परिवार के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ की. हालांकि युवक की हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
करछना के भीरपुर चौकी इलाके में केचूहा गांव में मुकुट प्रसाद रहते हैं. उनका 19 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पटेल गोवा में रहता था. वहां वह एक निजी कंपनी का कर्मचारी था. दीपावली पर्व मनाने के लिए वह चार दिन पहले गोवा से अपने घर आया था. दीपावली की रात यानी शनिवार की देर रात को घर से थोड़ी दूर पर निजी नलकूप पर किसी काम से गया था. उसी बीच देर रात को अज्ञात लोगों ने युवक को धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी.