कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय महासचिव गुरुवार को प्रयागराज में रहेंगी. वो पांच घंटे तक प्रयागराज में रहेंगी. प्रियंका गांधी सुबह 10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन से उतरेंगी. कांग्रेस महासचिव 11 बजे आनन्द भवन पहुचेंगी. प्रियंगा गांधी वाड्रा के दोनो बच्चे भी उनके साथ रहेंगे. पति राबर्ट वाड्रा उनके साथ रहेंगे या नही इस बात की पुष्टि नही हुई है. आनंद भवन में ट्रस्ट के कुछ काम की वजह से वो वहां पर 2 घण्टे रुकेंगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद भवन में उनसे मुलाकात कर सकते हैं.
बाकी के समय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक वो संगम क्षेत्र में रहेंगी. इस दौरान वो मनकामेश्वर मंदिर द्वारकाशारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मुलकात करेंगी व शाम तीन बजे उनका वापसी का विमान है। प्रयागराज में वह आनंद भवन व मनकामेश्वर मंदिर जाएंगी। इसके साथ ही संगम स्नान व मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव के पूजन व आरती में भी शामिल हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका अपने दोनों बच्चों के साथ प्रयागराज आएंगी. मंदिर में पूजन, आरती व भण्डारा होगा वो इसमें शामिल हो सकती हैं. उनका दोपहर का भोजन वहीं पर होगा. वो शाम तीन बजे एयरपोर्ट से वापसी करेंगी. प्रियंका के प्रयागराज आने की पुष्टि एडीएम सिटी एके कनौजिया ने की है.