प्रयागराज: जिले बारा थाना क्षेत्र के डांडो चौराहे के पास रविवार सुबह में खड़े ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार डीसीएम भीड़ गई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में उपचार के दौरान दो भूसा कारोबारियों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग इलाज अभी चल रहा हैं.
भूसे का कारोबार करने वाले बारा थाना क्षेत्र के घुरमी गांव निवासी मोहम्मद इस्माइल और मोहम्मद महबूब अली रविवार को भोर में ट्रैक्टर लेकर नारीबारी की तरफ भूसा खरीदने जा रहे थे। बारा थाना क्षेत्र के डांडो चौराहे के समीप उनका ट्रैक्टर खड़ा था, तभी चाकघाट की तरफ से तेज रफ्तार से आई डीसीएम पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ गई.
इस हादसे में मो. इस्माइल, मो महबूब अली पुत्र मो. हनीफ के अलावा उन्हीं के गांव के मोहम्मद आबिद पुत्र मोहम्मद खलील और मोहम्मद गुफरान पुत्र निसार अहमद घायल हो गए. रफ्तार तेज होने की वजह से डीसीएम भी चालक फंस गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ट्रक और रस्सी के सहारे उसको किसी तरह से बाहर निकाला. उसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां इस्माइल और महबूब की हालत गंभीर बताते हुए एसआरएन रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान दोनों की करीब 11 बजे मौत हो गई.