प्रयागराज: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवको की मौत
करेली में शहनाई गेस्ट हाउस के सामने मंगलवार रात एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पीछा करके पकड़ लिया. ट्रक माघ मेला का सामान लेने करेलाबाग जा रहा था.
शहनाई पैलेस के पास मंगलवार देर रात दो युवक जैसे ही पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े. उसी समय सामने से आया ट्रक दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गया. यह देखकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. सूचना पाकर करेली इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के जेब की तलाशी ली तो मोबाइल फोन मिला। एक फोन तो टूट गया था, जबकि दूसरा सही सलामत था। उसमें मिले नंबरों पर फोन किया गया तो पता चला कि दोनों कौशांबी के रहने वाले हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि एक युवक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जिसमें उसका नाम बलराम सिंह व पता कौशांबी का है. दूसरे युवक के पास एक मोबाइल मिला. पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि कौशांबी के पीताम्बर का बेटा अर्जुन मंगलवार को प्रयागराज आया था. पुलिस का कहना है कि उनके पास शराब की बोतल भी मिली है. देररात तक पुलिस परिजनों से संपर्क करने में जुटी रही.