आज कल प्रयागराज में अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कारवाई तेज हो गई है. लगातार पुलिस सक्रिय होकर अपराधियों की गर्दन तक पहुंचना चाहती है. अपराधियों की धरपकड़ के दौरान कई बार पुलिस की मुठभेड़ बदमाशों से हो जाती है. अभी पिछले महीने जनवरी में पुलिस ने मुठभेड़ में कई बदमाशों को दबोचा था. इसी को देखते हुए रविवार रात को धूमनगंज थाने की पुलिस गश्त कर रही थी. अचानक सूचना मिली कि कुछ शातिर बदमाश वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
सूचना मिलने पर पुलिस ने उस स्थान पर घेराबंदी की जहां बदमाश मौजूद थे. अचानक पुलिस को सामने देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे. भाग रहे बदमाशों पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग भी की. भाग रहे एक बदमाशों में से एक के पैर में गोली लगने की जानकारी मिली है. वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. साथ ही पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी दबोच लिया. मौके पर सीओ सिविल लाइंस शुभम तोदी के साथ ही धूमनगंज थाना प्रभारी अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे. जख्मी बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.