अफेयर की नियत से पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर कराई पति की हत्या. घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुदावा गांव की है. भाई पन्नालाल के द्वारा बारा थाने में लिखित शिकायत की गई कि उनके भाई की शादी 5 मई 2018 को निशा पटेल से पूरे रीति रिवाज के साथ की गई थी. निशा पटेल का चाल चलन कई अन्य लोगों के साथ होने के कारण वह ससुराल में बहुत ही कम ही रहती थी. वही ससुराल के लोगों के द्वारा कई बार दूसरे लोगों के साथ उन्हें घूमते देखे जाने पर इसका विरोध किया गया, जिस पर पति के द्वारा भी डांट डपट करने से नाराज निशा पटेल अपने मायके चली गई.
वही दिनांक 14 जनवरी को पति सुशील कुमार जब मजदूरी करने के लिए बाहर जा रहा था बारा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील पटेल ने उसे वापस बुला लाया था. 15 जनवरी को सुशील कुमार का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. जिस पर परिजनों के द्वारा घूरपुर थाने में की गई लिखित शिकायत में मृतक सुशील कुमार की पत्नी निशा देवी के द्वारा आशनाई की नियत से पति की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया है. वही बारा पुलिस के द्वारा शिकायत के बाद जांच पड़ताल की जा रही है.