काला डांडा खुल्दाबाद में बुधवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा रहा.
पुलिस के अनुसार काला डांडा निवासी मनीष बधावन की तीन साल पहले भावना से शादी हुई थी. दंपती के कोई संतान नहीं था. मनीष रामबाग स्थित एक जूते की दुकान में काम करता था. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह भावना नीचे चाय-नाश्ता बनाने के लिए गई. इस बीच दूसरी मंजिल पर बने कमरे में मनीष ने फांसी लगाकर जान दे दी. थोड़ी देर बाद जब पत्नी ऊपर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इससे परिवार में हड़कंप मच गया. खिड़की से देखा तो उनके होश उड़ गए. मनीष फांसी के फंदे पर लटक रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.