प्रयागराजः जिले के राजापुर ऊंचवागढ़ी में रहने वाली निमकी (20वर्ष) संदिग्ध हाल में सहेली के घर फांसी पर लटकी मिली. जिस समय ये घटना हुई, सहेली काम पर गई थी. राजापुर ऊंचवागढ़ी में रहने वाले चुन्नूलाल आईटीआई से रिटायर हैं. उनके पांच बच्चों में निमकी चौथे नंबर की थी. निमकी मेडिकल स्टोर में काम करती थी. कुछ दूर पर ही किराये पर रहकर प्राइवेट काम करने वाली सीमा पाल निवासी आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ से उसकी अच्छी दोस्ती थी. इसके चलते वह अक्सर उसके घर जाया करती थी. पिछले तीन दिन से निमकी सहेली के घर पर ही रह रही थी.
सीमा का कहना है कि रोज की तरह ही रविवार को भी वह काम पर चली गई. शाम चार बजे के करीब लौटने पर दरवाजा खुला था. भीतर जाने पर निमकी फांसी के फंदे पर लटकी मिली. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और फिर सूचना मिलने पर मृतका के भाई व अन्य परिजन आ गए.
हालांकि जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह किसी बात से नाराज होकर तीन दिन पहले सहेली के घर चली आई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. मृतका के भाई की ओर से दी गई तहरीर में इस बात का भी शक जताया गया कि उसकी हत्या की गई. एसपी सिटी ने बताया कि मृतका के शरीर पर कोई भी जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.