प्रयागराज: जनपद के लालगोपालगंज रेलवे क्रासिंग के पास कंटेनर से सरिया उतारते समय दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में एक बुजुर्ग मजदूर चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई. बता दें कि लालगोपालगंज के जेठवारा मार्ग पर बने रेलवे क्रॉसिंग के पास राधेश्याम मशीनरी स्टोर के गोदाम में सरिया उतारा जा रहा था. 18 टायरा कंटेनर से करीब आधा दर्जन मजदूर सरिया उतारकर तराजू पर तौल कर रहे थे कि अचानक कंटेनर पीछे होने लगा. कंटेनर पीछे होता देख मजदूर भागने लगे. अन्य मजदूर तो कंटेनर के पीछे से तो हट गए लेकिन शंकर लाल प्रजापति (65) पुत्र सुंदर लाल समसपुर थाना हथिगवां, जिला प्रतापगढ़ के रहने वाले कंटेनर की चपेट में आ गया. जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. दुर्घटना की खबर पाकर शंकर लाल के घरवाले भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए. हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया. सरिया से लदी कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. कंटेनर को थाने लाकर विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: नहर में गिरी बस 40 लोगों की मौत, 20 लोगों की तलाश जारी
शंकर लाल के बेटे राम सुमेर ने बताया कि उसके पिता 15 सालों से दुकान पर मजदूरी कर रहे थे. शंकर लाल की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच ग