नैनी थाना क्षेत्र के अरैल घाट पर सोमवार को एक किशोर यमुना में डूब गया. सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला गया. शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
नैनी क्षेत्र के पूरा फ़तेह मोहम्मद का रहने वाला निवासी मोहित भारतीय (15) पुत्र मोनू भारतीय सोमवार को अरैल घाट पर नहाने गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बहाव होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी के बाहर निकाला. वहीं सूचना पर किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसका शव देखकर दहाड़ें मारकर रोने लगे. पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर नैनी जितेंद्र सिंह ने बताया कि किशोर अकेले नहाने गया था. बहाव तेज होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया.