प्रयागराज: बस्ती जिले के एक युवक ने प्रयागराज की एक युवती से मोबाइल पर दोस्ती करके पहले प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. सूबेदारगंज की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले बस्ती के आवास विकास कॉलोनी के महेंद्र शुक्ला से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों के बीच प्रेम संबंध चलने लगा. 16 दिसंबर को महेंद्र ने उसे सामान खरीदने के बहाने बुलाया. सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. शादी से भी साफ इनकार कर दिया. उसका वीडियो भी बना लिया. पुलिस से शिकायत करने पर धमकी भी दी. वहीं, महेंद्र के भाई नरेंद्र शुक्ला ने भी मोबाइल पर कॉल करके बदसलूकी की व जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा पांच सालों तक दुष्कर्म, महिला ने थाने में दी तहरीर
पीड़िता ने बताया कि वह और उसका परिवार सहमा हुआ है. धूमनगंज पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. धूमनगंज इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.